ग्वालियर में खूंटे पर गाय बांधने को लेकर 2 पक्षों में विवाद, दबंगों ने लाठी-डंडे बरसाए बंदूक भी लहराई, 4 पर नामजद केस 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में खूंटे पर गाय बांधने को लेकर 2 पक्षों में विवाद, दबंगों ने लाठी-डंडे बरसाए बंदूक भी लहराई, 4 पर नामजद केस 

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में भैंस बांधने के लिए खूंटे को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पथराव ,लाठी और हाथापाई हुई। दो पक्षों में हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक बंदूक भी चमकते दिख रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि खूंटा उनका है और बाहुबली जबरन उस पर अपने पशु बांध रहे है। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है।



खूंटे पर पशु बांधने को लेकर हुआ विवाद



ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके के नारायण विहार कॉलोनी निवासी वीरेंद्र राठौर ने थाने पहुंचकर शिकायत की है, यहां उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार के प्लाट में खूंटा है जिसमें हम लोग अपनी गाय-भैंस बांधते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले भदौरिया ने बाहुबल दिखाते हुए जबरन मेरे पशु खोल दिए और अपनी गाय बांध ली। मेरे घर में बच्चा अकेला था, उसने पूछा तो भदौरिया परिवार के आठ दस रिश्तेदार निकलकर आ गए और उसे पीटने लगे तो पड़ोस की एक महिला वहां उसे बचाने पहुंची तो बाहुबलियों ने उसे भी पीटा तब तक उसके कई पड़ोसी भी आ गए तो वह घर में घुस गया और एक लाइसेंसी और एक गैर लाइसेंसी बंदूक उठा लाया और फायर करने लगा।



इस खबर को भी पढ़िए



ग्वालियर में लड़की के साथ फ्री फायर गेम खेलते झारखंड के लड़के ने बनाए अश्लील फोटो व वीडियो, परिजन को ब्लैकमेल कर मारने की धमकी दी



बंदूक लहराते वीडियो भी पुलिस को सौंपा



इस बीच दबंगों ने छत से बंदूक लहराई। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। राठौर परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस बाहुबलियों से मिली हुई है और घटना की सही रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं है । हमने झगड़े और बंदूक से धमकाने का वीडियो भी पुलिस को दिखाया लेकिन पुलिस मामूली धाराओं में केस दर्ज करने की बात कह रही है क्योंकि आरोपी और पुलिस के अधिकारी एक ही जाति के हैं। जो बाहुबलियों की मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे मामले में न्याय के लिए एसपी से मिलेंगे।



पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर किया केस दर्ज



गोला का मंदिर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में 4 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना चल रही है जिसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


MP News बंदूक लहराते वीडियो वायरल ग्वालियर में आरोपियों ने लाठी-डंडे बरसाए एमपी न्यूज ग्वालियर में 2 पक्ष भिड़े ग्वालियर में खूंटे को लेकर विवाद videos of gun waving went viral Gwalior the accused lashed out with sticks 2 parties clashed Gwalior Controversy over pegs Gwalior
Advertisment<>